प्रेमानंद जी महाराज के गुरु श्री हित गौरांगी शरण जी महाराज हैं। उन्होंने ही प्रेमानंद जी महाराज को सहचरी भाव की दीक्षा दी और उन्हें प्रेम मार्ग पर चलना सिखाया। इससे पहले, उन्होंने राधावल्लभ संप्रदाय में शरणागत मंत्र की दीक्षा श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी जी से प्राप्त की थी।
- ये प्रेमानंद जी महाराज के वर्तमान और मुख्य गुरु हैं, जो सहचरी भाव के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं।
- यह उनके पहले गुरु थे, जिन्होंने उन्हें शरणागत मंत्र से दीक्षा दी और फिर गौरांगी शरण जी महाराज के पास भेजा।
https://harekrishnainfo.blogspot.com/search/label/PremanandGovindSharan
https://www.google.com/search?q=premanadas+guru&oq=premanadas+guru

No comments:
Post a Comment