Wednesday, February 5, 2020

Dhatu

http://elementinformation.blogspot.com/search/label/dhatu



किस धातु के बर्तन का क्या प्रभाव पड़ता है ❓
#सोना👇

सोना एक गर्म धातु है। सोने से बने पात्र में भोजन बनाने और करने से शरीर के आन्तरिक और बाहरी दोनों हिस्से कठोर, बलवान, ताकतवर और मजबूत बनते है और साथ साथ सोना आँखों की रौशनी बढ़ता है।

#चाँदी👇

चाँदी एक ठंडी धातु है, जो शरीर को आंतरिक ठंडक पहुंचाती है। शरीर को शांत रखती है इसके पात्र में भोजन बनाने और करने से दिमाग तेज होता है, आँखों स्वस्थ रहती है, आँखों की रौशनी बढती है और इसके अलावा पित्तदोष, कफ और वायुदोष को नियंत्रित रहता है।

#कांसा👇

काँसे के बर्तन में खाना खाने से बुद्धि तेज होती है, रक्त में शुद्धता आती है, रक्तपित शांत रहता है और भूख बढ़ाती है। लेकिन काँसे के बर्तन में खट्टी चीजे नहीं परोसनी चाहिए खट्टी चीजे इस धातु से क्रिया करके विषैली हो जाती है जो नुकसान देती है। कांसे के बर्तन में खाना बनाने से केवल 3 प्रतिशत ही पोषक तत्व नष्ट होते हैं।

#तांबा👇

तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से व्यक्ति रोग मुक्त बनता है, रक्त शुद्ध होता है, स्मरण-शक्ति अच्छी होती है, लीवर संबंधी समस्या दूर होती है, तांबे का पानी शरीर के विषैले तत्वों को खत्म कर देता है इसलिए इस पात्र में रखा पानी स्वास्थ्य के लिए उत्तम होता है. तांबे के बर्तन में दूध नहीं पीना चाहिए इससे शरीर को नुकसान होता है।

#पीतल👇

पीतल के बर्तन में भोजन पकाने और करने से कृमि रोग, कफ और वायुदोष की बीमारी नहीं होती। पीतल के बर्तन में खाना बनाने से केवल 7 प्रतिशत पोषक तत्व नष्ट होते हैं।

#लोहा👇

लोहे के बर्तन में बने भोजन खाने से शरीर की शक्ति बढती है, लोहतत्व शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को बढ़ता है। लोहा कई रोग को खत्म करता है, पांडू रोग मिटाता है, शरीर में सूजन और पीलापन नहीं आने देता, कामला रोग को खत्म करता है, और पीलिया रोग को दूर रखता है. लोहे के पात्र में दूध पीना अच्छा होता है।

#स्टील👇

स्टील के बर्तन नुक्सान दायक नहीं होते क्योंकि ये ना ही गर्म से क्रिया करते है और ना ही अम्ल से. इसलिए नुक्सान नहीं होता है. इसमें खाना बनाने और खाने से शरीर को कोई फायदा नहीं पहुँचता ।

#एलुमिनियम👇

एल्युमिनिय बोक्साईट का बना होता है। इसमें बने खाने से शरीर को सिर्फ नुक्सान ही होता है। यह आयरन और कैल्शियम को सोखता है इसलिए इससे बने पात्र का किसी भी रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे हड्डियां कमजोर होती है. मानसिक बीमारियाँ होती है, लीवर और नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचती है। उसके साथ साथ किडनी फेल होना, टी बी, अस्थमा, दमा, बात रोग, शुगर जैसी गंभीर बीमारियाँ होती है। एलुमिनियम के प्रेशर कूकर से खाना बनाने से 87 प्रतिशत पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं।

#मिट्टी👇

मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाने से ऐसे पोषक तत्व मिलते हैं, जो हर बीमारी को शरीर से दूर रखते हैं । इस बात को अब आधुनिक विज्ञान भी साबित कर चुका है कि मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने से शरीर के कई तरह के रोग ठीक होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, अगर भोजन को पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाना है तो उसे धीरे-धीरे ही पकना चाहिए। भले ही मिट्टी के बर्तनों में खाना बनने में वक़्त थोड़ा ज्यादा लगता है, लेकिन इससे सेहत को पूरा लाभ मिलता है।
दूध और दूध से बने उत्पादों के लिए सबसे उपयुक्त हैं मिट्टी के बर्तन। मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने से पूरे 100 प्रतिशत पोषक तत्व मिलते हैं। और यदि मिट्टी के बर्तन में खाना खाया जाए तो उसका स्वाद और मजा अलग ही है।
जो और किसी धातु के बर्तन मे नही ,इसलिए दही तो मिट्टी के बर्तन मे ही जमाये और गर्मीयों मे फ्रीज़ की जगह मटके का ही पानी पीना चाहिए।

यदि लेख मे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अवश्य भेजें।

What is the effect of which metal pot ❓

#सोना👇

Gold is a hot metal. By making and making food in a gold vessel, the internal and outer parts of the body are strong, strong, strong and strong, and the light of the eyes increases.

#चाँदी👇

Silver is a cold metal, which makes the body internal cooling. The body keeps the body calm, making food in its character and makes the mind sharp, the eyes remain healthy, the light of the eyes increases and also control the pittadōṣa, Kapha and vāyudōṣa.

#कांसा👇

Eating food in a pot of glass makes the intellect sharp, the blood comes in purity, the blood remains calm and increases hunger. But sour things should not be made in the utensil of the utensil. Sour things are done by using this metal, which is harmful. Cooking in a utensil pot is only 3 percent of nutrients destroyed.

#तांबा👇

Drinking water in a copper pot makes a person disease free, blood is pure, memory-power is good, liver problem is far away, copper water ends the toxic elements of the body so kept in this character Water is perfect for health. Don't drink milk in copper pot it hurts the body.

#पीतल👇

Cooking and doing food in a brass pot does not have disease of worm disease, cough and vāyudōṣa. Cooking in brass utensils only destroys 7 percent nutrients.

#लोहा👇

Eating food made in iron pots increases the power of the body, the nutritional body increases the nutrients needed in the body. Iron eliminate many diseases, pāṇḍū the disease, does not let the body swelling and the pallor come, the liver eliminate the disease, and the jaundice keeps the disease away. It is good to drink milk in iron pot.

#स्टील👇

Steel pots don't get hurt because they don't act hot nor acid. That's why it doesn't hurt. It does not benefit the body by cooking and eating it.

#एलुमिनियम👇

Aluminum is made of bōksā'īṭa. Eating in this is only a loss to the body. This dry iron and calcium so it should not be used in any form of character. This makes bones weak. Mental diseases occur, damage to liver and nervous system. There are serious diseases like kidney failure, tea, asthma, asthma, talk disease, sugar. Aluminum Pressure Cooker makes 87 percent of nutrients end.

#मिट्टी👇

Cooking in pottery gets such nutrients, which keep every disease away from the body. This thing has now proved modern science that cooking in pottery is cured by many diseases of the body. According to Ayurveda, if you want to make food nutritious and tasty, then it should be slowly boiled. Even though it takes a little bit of time to eat in pottery, but it gives full benefit to health.
Earthen pots are the most suitable for products made from milk and milk. Cooking in pottery makes all 100 percent nutrients. And if food is eaten in a earthen vessel, then its taste and taste is different.
The one who is not in the pot of any metal, so the curd should be made in the earthen pot and drink water of the pot in the heat instead of the fritz.

No comments:

Post a Comment

Labels