Tuesday, December 25, 2018

Date

खजूर को सर्दियों का मेवा कहा जाता है। इसमें आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमिनो एसिड, प्रोटीन 5.0, वसा 2.0, खनिज प्रदार्थ 1.3, विटामिन ए, बी और पानी 21.1 प्रतिशत और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है। खजूर की 50 से 70 ग्राम तक मात्रा को सेवन किया जा सकता है। जिसकी वजह से शरीर को कई फायदे होते हैं।
खजूर स्वादिष्ट, पौष्टिक, मीठा, शीतल, वात, पित्त और कफ को दूर करने वाला होता है। यह टी.बी, रक्त पित्त, सूजन एवं फेफड़ों की सूजन के लिए लाभकारी होता है। यह शरीर एवं नाड़ी को शक्तिशाली बनाता है। सिर दर्द, बेहोशी, कमजोरी, भ्रम, पेट दर्द, शराब के दोषों को दूर करने के लिए इसका प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है। यह दमा, खांसी, बुखार, मूत्र रोग के लिए भी लाभकारी है।
खजूर गर्म व तर होता है। यह कमजोर जिगर को मजबूत बनाने वाला, थकावट को दूर करने वाला, शरीर को मोटा बनाने वाला, लकवा और कमर के दर्द को समाप्त करने वाला होता है।

#खजूर_के_फायदे : #Dates_benefits

1. #शारीरिक_शक्ति_का_कम_होना : 7 या 8 पिण्ड खजूर को 500 मिलीलीटर दूध में डालकर हल्की आंच पर दूध के साथ पकाएं और लगभग 400 मिलीलीटर की मात्रा में दूध बचा रह जाने पर दूध को आंच से उतार लें। अब इसमें से खजूर निकालकर खा लें और ऊपर से दूध को पीएं। इससे शरीर में भरपूर ताकत और मजबूती आती है।

2. #वजन_बढ़ता_है, #शरीर_में_खून_बनता_है : 5-7 खजूर लेकर इनकी गुठली को निकालकर फेंक दें और गूदे को पानी से धोएं। अब लगभग 300 मिलीलीटर की मात्रा में दूध लेकर इसमें खजूर के गूदे मिलाकर हल्की आग पर 8 से 10 मिनट तक पकाएं। पक जाने पर दूध में से खजूर को निकालकर चबा-चबाकर खा लें और ऊपर से दूध पीएं। इससे शरीर को जबरदस्त ताकत और मजबूती मिलती है। इससे वजन बढ़ता है, कब्ज, क्षय रोग दूर होता है, शरीर में खून बनता है, खांसी, दमा, पेट और छाती से सम्बंधित सभी रोगों से छुटकारा मिलता है। इसका सेवन लगातार 40 दिनों तक सुबह-शाम करना चाहिए।

3. #मजबूत_हड्डियां : खजूर में मौजूद साल्ट हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। इसमें मौजूद कैल्शियम और कॉपर हडिडयों को फौलाद जैसा मजबूत बनाते हैं।
इम्यूनिटी : रोजाना खजूर का इस्तेमाल करने से व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ जाती है। इसमें मौजूद ग्लूकोज और फ्रुक्टोज शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने का काम करते हैं।

4. #शरीर_में_ऊर्जा_बनाएं_रखता_है : खजूर में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से बॉडी को शक्ति मिलती है। जो लोग अधिक थकान महसूस करते हैं, थोड़ा काम करते ही थक जाते हैं, उन्हें रोजाना 3 खजूर खाने चाहिए।

5. #संक्रमण_से_बचाव : रोजाना खजूर खाने वाले लोग आसानी से कभी किसी संक्रमण का शिकार नहीं बनते। बढ़ते प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियां इसका सेवन करने से कोसों दूर रहती हैं।

6. #कब्ज़ : खजूर को गर्म पानी के साथ रात को सोते समय सेवन करने से कब्ज दूर होती है। इससे बवासीर की परेशानी भी दूर होती है।

7. #कमर दर्द : 5 खजूर को उबालें और इसमें 5 ग्राम मेथी डालकर पीने से कमर दर्द ठीक होता है।

8. #गठिया : 100 ग्राम खजूर भिगोकर मसलकर पीने से आमवात का दर्द ठीक होता है।

9. #लीवर_रोग : 4 से 5 खजूर पानी में भिगोकर रात को रखे दें और सुबह उसे मसलकर शहद में मिलाकर लगभग 7 दिन तक पीएं। इससे लीवर का बढ़ना रुक जाता है और जलन शांत होती है।

10. #पेट_की_गैस : खजूर 50 ग्राम, जीरा 10 ग्राम, सेंधानमक 10 ग्राम, कालीमिर्च, सोंठ 10 ग्राम, पीपरामूल 5 ग्राम और नीबू का रस 80 मिलीलीटर इन सभी को मिलाकर बारीक पीस लें और इसका सेवन करें। इससे पेट की गैस खत्म होती है।

11. #बवासीर (#अर्श) : खजूर के बीजों को जलाकर मलद्वार में धूंआ लेने से अर्श (बवासीर) के मस्से सूखकर झड़े जाते हैं। या खजूर के पत्तों को जलाकर राख बना लें और यह 2 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 से 3 बार पानी के साथ खाने से खूनी बवासीर ठीक होता है। या खजूर के पत्ते को जलाकर राख बना लें और यह 2 ग्राम की मात्रा में दिन में 3 बार खाएं। इससे बवासीर से खून गिरना बंद होता है।

12. #टी. #बी. #रोग : खजूर, मुनक्का, चीनी, घी, शहद और पीपर बराबर-बराबर लेकर 30 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन खाने से टी.बी रोग ठीक होता है। इससे खांसी एवं सांस भी ठीक होता है।

13. #सर्दी-#जुकाम : खजूर को एक गिलास दूध में अच्छी तरह उबालें और फिर दूध से खूजर निकालकर खाएं और ऊपर से वही दूध पीने से सर्दी-जुकाम में जल्दी लाभ मिलता है।

14. #सिर_दर्द : खजूर की गुठली को पानी में घिसकर सिर पर लेप करने से सिर दर्द ठीक होता है।

15. #शरीर_को_मोटा_करने_के_लिए : एक कप दूध में 2 खजूर उबालकर खाएं और ऊपर से वही दूध पीएं। इस तरह प्रतिदिन सुबह-शाम कुछ महीनों तक खजूर खाने व दूध पीने से शरीर मोटा होता है। इसे सर्दी के महीने में खाना ज्यादा फायदेमन्द और गुणकारी होता है।

16. #मासिकधर्म_संबंधी_परेशानी : पिण्ड खजूर प्रतिदिन 100 ग्राम की मात्रा में 2 महीने तक लगातार सेवन करने से मासिकधर्म नियमित होता है।

17. #दस्त_में_आंव_रक्त_आना (#पेचिश) : 6 ग्राम खजूर के फल को 20 ग्राम गाय के दूध से बनी दही में मिलाकर खाने से पेचिश का रोग ठीक होता है।

18. #बार-#बार_पेशाब_आना : 2-2 छुहारे (खजूर) दिन में 2 बार खाने और रात को सोते समय 2 छुहारे खाकर दूध पीने से बार-बार पेशाब आना बंद होता है। इससे बिस्तर पर पेशाब करने की आदत भी दूर जाती है।

19. #गुहेरी ( #आंख_की_फुंसी_या_बिलनी ) : खजूर की गुठली को घिसकर आंखों की पलकों पर लेप करने से गुहेरी नष्ट होती है।

20. #श्वास, #दमा : खजूर और सोंठ का चूर्ण बराबर मात्रा में पान में रखकर दिन में 3 बार खाने से दमा रोग ठीक होता है। या खजूर की गुठली का चूर्ण और 3 ग्राम सौंफ का चूर्ण मिलाकर पान के साथ प्रयोग करने से अस्थमा के कारण होने वाली सांस की रुकावट दूर होती है।

21. #बच्चों_का_सूखा_रोग : खजूर और शहद को बराबर की मात्रा में मिलाकर दिन में 2 बार कुछ हफ्ते तक खाने से सूखा रोग ठीक होता है।

22. #घाव : खजूर की गुठली को जलाकर चूर्ण बना लें और इस चूर्ण को घाव पर छिड़कें। इससे घाव सूख जाता है।

23. #अरुचि : खजूर की चटनी में नींबू का रस मिलाकर खाने से अरुचि दूर होती है।

24. दस्त का बार-बार आना : खजूर की गुठली का चूर्ण बनाकर दही के साथ खाने से अतिसार रोग ठीक होता है।

25. दस्त का बंद होना : खजूर की गुठली को जलाकर चूर्ण बना लें और यह चूर्ण 2-2 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 से 3 बार ठंडे पानी के साथ सेवन करें। इससे दस्त आने का रोग ठीक होता है।

26. मस्तिष्क से रक्तस्राव : मस्तिष्क से खून स्राव होने पर बार-बार बेहोशी आती रहती है। ऐसे रोग में सुलेमानी खजूर पीसकर शर्बत की तरह बनाकर रोगी को पिलाने से बेहोशी दूर होती है।

27. शरीर की जलन : शरीर की जलन दूर करने के लिए सुलेमानी खजूर का सेवन करना लाभकारी होता है।

28. #थकावट : शारीरिक थकावट को दूर करने के लिए सुलेमानी खजूर का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए। इससे शरीर की थकावट दूर होती है।

29. शरीर की सूजन : किसी भी कारण से शरीर में आई सूजन को दूर करने के लिए प्रतिदिन खजूर खाना लाभकारी होता है। इससे शरीर की सूजन दूर होती है।
शराब का नशा : खजूर को पानी में भिगोकर मसलकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।

30. #खुजली : खजूर की गुठली को जलाकर उसकी राख में कपूर और घी मिलाकर खुजली पर लगाने से खुजली ठीक होती है।

31. धातु की कमजोरी : सर्दी के मौसम में सुबह खजूर को घी में सेंककर खाने और इलायची, चीनी तथा कौंच डालकर उबाला हुआ दूध पीने से धातु की कमजोरी दूर होती है।

32. रक्तपित्त : खजूर का चूर्ण बनाकर शहद के साथ खाने से रक्तपित्त (खून की उल्टी) का रोग ठीक होता है।
हिस्टीरिया : खजूर को कुछ महीनों तक नियमित आहार के तौर पर सेवन करने से स्त्रियों का हिस्टीरिया रोग दूर होता है।

33. #कफ : प्रतिदिन खाना खाने के बाद 4 या 5 घूंट गर्म पानी के साथ खजूर खाना लाभकारी होता है। इससे कफ पतला होकर खखारने या खांसी के रूप में बाहर निकल जाता है। इससे फेफडे़ साफ होते हैं। इससे सर्दी, जुखाम, खांसी और दमा रोग भी ठीक होता है।

34. दांतों का दर्द : दांतों में किसी प्रकार का दर्द होने पर खजूर की जड़ का काढ़ा बनाकर प्रतिदिन 2 से 3 बार कुल्ला करने से दर्द खत्म होता है।

35. पेट के कीड़े : खजूर के पत्तों का काढ़ा रात को बनाकर सुबह शहद के साथ मिलाकर पीने से पेट के कीड़े नश्ट होते हैं। खजूर की पत्तियों का रस 40 मिलीलीटर और शहद 40 ग्राम मिलाकर खाने से पेट के सभी कीड़े खत्म होते हैं।

36. सूखी खांसी : खजूर का सेवन करने से सूखी खांसी ठीक होती है।

37. गैस्ट्रिक (अल्सर) : पिण्ड खजूर खाना से गैस्ट्रिक (अल्सर) में लाभ मिलता है।

38. हिचकी का रोग : खजूर की गुठली का चूर्ण 3 ग्राम और 3 ग्राम पिप्पली का चूर्ण मिलाकर शहद के साथ चाटने से हिचकी दूर होती है।

39. हृदय रोग : हृदय कमजोर होने पर प्रतिदिन खजूर खाना चाहिए। इससे हृदय को शक्ति मिलती है।
#निम्नरक्तचाप : 50 ग्राम खजूर को दूध में उबालकर प्रतिदिन पीने से निम्न रक्तचाप की परेशानी दूर होती है और रक्तचाप सामान्य बना रहता है।

40. शराब का नशा : खजूर को पानी में भिगोकर मसलकर पीने से शराब का नशा उतर जाता है।

41. हिस्टीरिया : खजूर को कुछ महीनों तक नियमित आहार के तौर पर सेवन करने से स्त्रियों का हिस्टीरिया रोग दूर होता है।

कृपया ध्यान दे : खजूर का अधिक उपयोग करना खून को जला देता है। इसके दोषों को दूर करने के लिए खजूर के साथ बादाम खाने से खजूर में मौजूद दोष दूर होते हैं।


The dates of the date are known as the winter mewa. It is found in iron, mineral, calcium, amino acids, protein 5.0, fat 2.0, mineral acids 1.3, Vitamin A, b and water 21.1 % and a rich amount of phosforus. The amount of dates can be consumed from 50 to 70 grams of date. Because of which the body has many benefits.
The dates are delicious, nutritious, sweet, soft, Vata, bile and cuf. It's t. It is beneficial for blood bile, inflammation, and inflammation of the lungs. This makes the body and the body powerful. It is highly beneficial to remove headache, fainting, weakness, confusion, abdominal pain, alcohol defects, alcohol defects. It is also beneficial for asthma, cough, fever, urinary disease and urinary disease.
The date is hot and hot. It is about to make the weak liver strong, remove the exhaustion, the body fat, the paralysis of the body, the paralysis and the back pain.

#खजूर_के_फायदे : #Dates_benefits

1. #Sh. The _ less _ of _ the _ Power: ADD 7 OR 8 mass dates into 500 ml milk and cook with milk on a light intestines and save milk in the amount of about 400 ml. Take off the milk from the heat when it is left. Now remove the dates from it and drink the milk from above. This gives strength and strength in the body.

2. #Weight _ increases, #the _ blood _ is _ made _ Blood: take 5-7 dates and throw their pulp with water and wash the pulp with water. Now take about 300 ml of milk and cook it on light fire for 8 to 10 minutes. When cooked, remove the palm from the milk and eat it and drink milk from above. This gives strong strength and strength to the body. This increases weight, constipation, decay disease, blood in the body, get rid of all diseases related to cough, asthma, stomach and chest. It should be consumed for 40 days in the morning and evening.

3. #Majab _ Bones: the salt in the palm works to strengthen the bones. The Calcium and copper present in it strengthen the same as unbeatable.
Imunity: using daily palm dates increases the imunity of the person. Glucose and fructose present the disease of the body to increase the immune strength of the body.

4. #Shar _ keeps _ Energy: the protein, vitamins and minerals in the palm gives strength to the body. Those who feel more tired, get tired of working a little, should eat 3 dates a day.

5. #infections _ Rescue: people who eat daily dates will never become a victim of an infection. Due to increasing pollution, the diseases that are caused by increasing pollution are kept away from the disease.

6. #When: eating dates with warm water at night with warm water, constipation is far away. It also removes the problem of hemorrhoids.

7. #Back Pain: BOIL 5 DATES AND ADD 5 grams of methi and drinking in it heal the back pain.

8. #Gath: 100 grams of Palm-soaked and drinking 100 grams of Palm-trees can heal the pain of the pain.

9. #IL _ disease: Soak 4 TO 5 Palm water in the night and drink it in the morning and drink it in the morning and drink it for about 7 days. This allows the liver to grow, and the irritation is calm.

10. #P _ of _ Gas: Date 50 grams, cumin 10 grams, cendhnamak 10 grams, pepper, sonth 10 grams, pepper, SONTH 5 grams and lemon juice 80 ml Mix all of them with fine piece and eat it. This leads to the gas of the stomach.

11. #Piles (#Arsh): burning the palm seeds and faded into the debris of the throne (piles) by burning the head of the throne. Or burn the palm leaves and make ashes, and it is 2 GRAMS OF 2 grams a day with water 2 TO 3 times a day, the bloody piles is cured. Or burn the palm leaves and make ashes and eat it 3 times a day in the amount of 2 grams. This stops bleeding from hemorrhoids.

12. #T. #B. #R OG: Palm, munkka, sugar, ghee, honey and drink equal to 30 grams per day by eating t. B disease is fine. It also helps cough and breath.

13. #Sir -# colds: boil the palm well in a glass of milk and then eat the apricot from the milk and drink the same milk from above and drink the same milk from above.

14. #SA _ pain: rubbing the palm palm into the water and the head is cured by laying on the head.

15. #Shar _ to _ fat _ to: Eat 2 dates in a cup of milk and drink the same milk from above. In this way, eating dates and drinking milk for a few months in the morning and evening, the body is fat. It is more profitable and healthy in the month of winter.

16. #M _ related _ problems: mass dates per day of 100 grams of 100 grams per day for 2 months is regular.

17. #Ten _ in _ the _ blood _ Ana (#Pechish): Eating 6 grams of palm fruit with 20 grams of cow milk is cured by mixing with curd of 20 grams of cow milk.

18. #B -# bar _ piss _ Ana: 2-2 hide (dates) 2 times a day and drinking milk 2 times a day and drinking milk in the night stop urination. . This also takes away the habit of peeing on the bed.

19. #GA (#AA _ ki _ Fusi): it is destroyed by the palm palm and lying on the eyelids of the eyes.

20. #Sh, #dum: Palm and sonth powder in the same amount of drink is cured by eating 3 times a day. Or by mixing palm powder and 3 grams of fennel powder with a pan, the obstruction of the breath caused to remove the shortness of breath caused by asthma.

21. #Escape _ of _ dry _ disease: by mixing the palm and honey in equal amount 2 times a day, the dry disease is cured by eating for 2 times a few weeks.

22. #Gha: burn the palm palm and make a powder and sprinkle this powder on the wound. This makes the wound dry.

23. #Ar Uchi: eating lemon juice in palm chutney is removed by adding lemon juice.

24. Repeated Diarrhea: eating with curd by making palm powder is cured by eating with curd.

25. Closure of diarrhea: burn the palm palm and make the powder and eat this powder with 2-2 to 3 times a day with cold water 2 TO 3 times a day. This leads to the disease of diarrhea.

26. Bleeding from the brain: bleeding from the brain is repeated again and again. In such a disease, the agate date and drink of the patient will be removed from drinking the patient as a sorbet.

27. Irritation of the body: eating agate dates is beneficial to remove the irritation of the body.

28. #Tired: to remove physical exhaustion, the agate date should be consumed every day. This removes the exhaustion of the body.

29. Inflammation of the body: for any reason it is beneficial to remove the inflammation in the body for any reason. This leads to the swelling of the body.
Alcohol Intoxication: by soaked the palm in the water, the intoxication of alcohol leads to the intoxication of alcohol.

30. #Kha: by burning the palm palm and ghee in his ashes, the itching is cured by adding the ghee and ghee to the itching.

31. Metal Weakness: in the winter season, eating and eating boiled milk in the morning and drinking cardamom, sugar and coffee, the weakness of the metal is far away from the weakness of the metal.

32. Blood Bile: by making palm powder with honey, eating with honey can cure blood bile (vomiting).
HYSTERIA: eating dates as a regular diet for a few months, causes women's hysteria disease.

33. #Cuf: it is beneficial to eat dates with 4 OR 5 Hot water after eating every day. This can cause the cough to be thin, cough or cough. This makes the lungs clean. It also causes cold, cough, cough, and asthma disease.

34. Teeth Pain: when there is any kind of pain in the teeth, the pain of the palm root is caused by 2 TO 3 times a day.

35. Stomach Worms: making a dark night of palm leaves with honey in the morning and drinking with honey in the morning, the stomach worms are made. The Palm leaves juice, 40 ml and honey 40 grams, all of the stomach worms in the stomach.

36. Dry Cough: eating dates heal the dry cough.

37. Gastoric (Alsar): Mass Palm Food gives benefit in gastoric (ulcers).

38. Hiccups Disease: Palm Powder Powder, 3 GRAMS AND 3 grams of pippali powder is removed from licking with honey.

39. Heart Disease: if the heart is weak, you should eat dates every day. This gives strength to the heart.
#No blood pressure: Drinking 50 grams of palm in milk daily removes the problem of low blood pressure and blood pressure remains normal.

40. Alcohol Intoxication: soaked the palm in the water and drink the intoxication of alcohol.

41. HYSTERIA: eating dates as a regular diet for a few months, causes women's hysteria disease.

Please note: using more dates of dates burn the blood. To remove the defects from the palm, the defects present in the date are far away from the date of the palm.

Vikalp

Labels